उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी शुरू हो गई है। पहले पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े और अब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया गया है। नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी। नई कीमतों के जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राहकों को अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 987.5 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 938 रुपये थी। एलपीजी सिलेंडर की कीमत अक्टूबर 2021 के बाद पहली बार बढ़ी है।
क्या है यूपी के अन्य शहरों में एलपीजी के दाम
मंगलवार से 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी के बाद से बस्ती में एलपीजी की कीमत 1013 रुपये हो गई है। यहां पहले गैस 963 रुपये में मिलती थी। अयोध्या में गैस का रेट 962 रुपये से बढ़कर 1012 रुपये हो गया है। सोनभद्र में 14.2 किलो का गैस 1034 रुपये में मिल रहा है। वहीं 5 किलो के सिलेंडर के लिए ग्राहकों को 381 रुपये चुकाने होंगे। मिर्जापुर में गैस का दाम 50 रुपये बढ़कर 1021 रुपये हो गया है। मेरठ में कीमत 949.50 रुपये हो गई है
अक्टूबर के बाद पहली बार बढ़ी कीमत
देश में अक्टूबर के बाद से पहली बार एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने पिछले करीब पांच महीने से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही लड़ाई के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में काफी उछाल आई है। एक वक्त तो यह 139 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गई थी जो 2008 के बाद इसका उच्चतम स्तर है। अभी यह 118.50 डॉलर प्रति बैरल है।