Dhanu Rashifal (धनु राशिफल), 26 मार्च: कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगी. साथ ही जनसंपर्क का दायरा भी वितरित होगा. कोई प्रॉपर्टी संबंधी रुका हुआ काम आज पूरा हो सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें. युवाओं को कैरियर से संबंधित कोई भी सूचना मिलेगी.
युवा वर्ग ज्यादा बेहतर पाने के चक्कर में वर्तमान उपलब्धि को हाथ से ना जाने दे. इस समय जैसा मिल रहा है, उसी में संतोष रखें. पुरानी बीती हुई नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी ना होने दें. तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें.
कार्यक्षेत्र पर लिए गए ठोस निर्णय बेहतर साबित होंगे और कामयाबी भी मिलेगी. इस समय रिस्क प्रवृत्ति के कार्यों में रुचि ना लें. आपके साथ छल या धोखा हो सकता है. नौकरी में किसी प्रकार के स्थान परिवर्तन या तबादले की स्थिति बन रही हैं.
लव फोकस- घर का माहौल अनुशासित और खुशनुमा रहेगा. प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का भी ध्यान रखें.
सावधानियां- अनियमित खानपान की वजह से पेट में दर्द और गैस की शिकायत रह सकती है. जिसका असर जोड़ों के दर्द पर भी पड़ेगा.
लकी कलर- लाल
लकी अक्षर- ब
फ्रेंडली नंबर- 6