‘आरआरआर’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है। अब फिल्म ने पहले वीकेंड यानी तीन दिन में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर इतिहास रच दिया है. 550 करोड़ से अधिक के बजट में बनी ‘आरआरआर’ तीन दिनों में दुनिया भर में कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है।


तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘आरआरआर’ भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। फिल्म ने महज तीन दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 130 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन (शनिवार) को 114.38 करोड़ रुपये और ओपनिंग डे (शुक्रवार) को 257.15 करोड़ रुपये का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस बिजनेस किया था।

‘आरआरआर’ 25 मार्च को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
‘आरआरआर’ 25 मार्च को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
हिंदी वर्जन ने कमाए करीब 75 करोड़
रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘RRR’ लगातार 3 दिनों में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली पहली भारतीय फिल्म भी बन गई है. वहीं, फिल्म के तेलुगु वर्जन ने तीन दिनों में 126 करोड़ रुपये से ज्यादा का शुद्ध कलेक्शन किया है। तरण आदर्श ने एक अन्य पोस्ट में बताया कि ‘आरआरआर’ के हिंदी वर्जन ने भारत में तीसरे दिन 31.50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे दिन 24 करोड़ और पहले दिन 19 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. इस हिसाब से फिल्म के हिंदी वर्जन ने पहले वीकेंड यानी भारत में अब तक 3 दिन में 74.50 करोड़ रुपये से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है.

‘सूर्यवंशी’, ‘गंगूबाई’ और ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ा
तरण आदर्श ने पोस्ट में ‘आरआरआर’ को सनसनीखेज पोस्ट बताते हुए आगे कहा है कि इसके हिंदी वर्जन ने कोरोना काल में एक दिन में 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऐसा करने वाली यह पहली फिल्म भी बन गई है। साथ ही पहले हफ्ते के रविवार को कमाई के मामले में रिलीज हुई ‘आरआरआर’, ‘सूर्यवंशी’ (26.94 करोड़), ’83’ (17.41 करोड़), ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ (15.30 करोड़) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘। ’ (15.10 करोड़) पीछे छूट गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म चौथे दिन यानि सोमवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी.