Pisces Horoscope Today 26 March, 2022: आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है. मीन राशि के लोगों को आज के दिन क्या-क्या उपाय करने चाहिए, जिससे उनका दिन शुभ रहे. इसके अलावा वे कौन-सी बातें हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर आप आज होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इसके साथ ही आज आपको किन चीजों से सावधान रहना चाहिए. आज के दिन आपके लिए कौन-सा रंग, कौन-सा नंबर और कौन-सा अक्षर शुभ है, ये भी जानेंगे. आइए, जानते हैं 26 मार्च का राशिफल.

Meen

Meena Rashifal (मीन राशिफल), 26 मार्च: समय अनुसार अपने कार्य प्रणाली तथा स्वभाव में भी बदलाव लाना जरूरी है. आज का दिन नई नई जानकारियां हासिल करने में व्यतीत होगा. सामाजिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी. कोई रुका हुआ काम भी आज बन सकता है.

कोई भी परेशानी आने पर वरिष्ठ तथा अनुभवी लोगों से सलाह लेने में परहेज ना करें. उनका मार्गदर्शन तथा सहयोग आपके मनोबल को और अधिक बढ़ाएगा. विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपने लक्ष्य के प्रति फोकस रहे.

संपर्क सूत्रों द्वारा आपको व्यवसाय संबंधी उचित आर्डर मिल सकते हैं. पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में भी लाभदायक स्थितियां बन रही है. कार्य को विस्तृत करने संबंधी योजनाएं भी बनेगी. सरकारी सेवारत लोगों के ऊपर आज अतिरिक्त कार्यभार रहेगा.

लव फोकस- परिवार के साथ भी मनोरंजन तथा खुशनुमा गतिविधियों में समय व्यतीत होगा. प्रेम संबंधों में भी नज़दीकियां रहेंगे.

सावधानियां- वर्तमान मौसम की वजह से सिर दर्द बदन दर्द जैसी दिक्कत रहेगी. संयमित खानपान रखें तथा वर्तमान वातावरण से भी अपना बचाव करें.

लकी कलर- सफेद

लकी अक्षर- स

फ्रेंडली नंबर- 9