सोना और चांदी कीमतों में गिरावट का दौर कारोबारी सप्ताह के पहले दिन जारी रहा. अंतराष्ट्रीय बाजार में मांग दबाव कम होने ओर घरेलू खरीद सामान्य रहने का असर कीमतों पर है. आज सोना कीमतों में 150 से 200 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी कीमतों में 700 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. कीमतों में कमी के बावजूद मांग में कोई सुधार नहीं रहा. रूस और यूक्रेन में आपसी तनाव के असर से बाजार बाहर आने लगा है.


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार सोना कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट रही. निवेशक भी सोना कीमतों में बड़े निवेश से फिलहाल बच रहे हैं. अप्रैल माह से नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत से एक बार फिर कीमती धातुओं में निवेश का रूझान बन सकता है.

आज जयपुर सराफा बाजार में सोना 24 कैरेट 53,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 49,600 रुपए, सोना 18 कैरेट 41,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. सोना 14 करैट 33,300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा. चांदी आज 69 हजार 500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गई। चांदी कीमतों में 700 रुपए प्रति किलो की गिरावट रही. चांदी की औद्योगिक मांग आज कमजोर रही.

वहीं, आज फिर एक बार पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. डीजल 35 पैसे और पेट्रोल 33 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है. पेट्रोल के दाम 111.44 रुपये प्रतिलीटर हो गए हैं और डीजल के दाम 94.89 रुपये प्रतिलीटर हो गए हैं.

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.