Gold Price Today 8th March: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच आज सोने-चांदी के रेट में कमी आई है। आज विश्व महिला दिवस के दिन सोना अपने ऑल टाइम हाई से 2716 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 5651 रुपये किलो सस्ती है।



आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना 185 रुपये गिरकर खुला, जबकि चांदी के रेट में 231 रुपये की कमी दर्ज की गई है। बता दें डॉलर के मुकाबले रुपये में आने वाले एक रुपये के बदलाव से सोने की 10 ग्राम की कीमत में 250-300 रुपये का अंतर आता है। कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 76.73 पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजारों में 8 मार्च को इस भाव से बिक रहा सोना-चांदी

धातुलेटेस्ट रेट रुपये प्रति 10 ग्राम3 फीसद जीएसटीबाजार भाव
Gold 999 (24 कैरेट)534101602.355,012.30
Gold 995 (23 कैरेट)531961595.8854,791.88
Gold 916 (22 कैरेट)489241467.7250,391.72
Gold 750 (18 कैरेट)400581201.7441,259.74
Gold 585 ( 14 कैरेट)31245937.3532,182.35
Silver 99970349 Rs/Kg2110.47 Rs/Kg72,459.47 Rs/Kg
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना  53410 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला । इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 55012 रुपये बैठ रही है। वहीं चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 72459  रुपये प्रति किलो मिलेगी। आज चांदी 70349  रुपये प्रति किलो की दर से खुली। 

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 53196 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 54792  रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  48924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर  खुला। 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 50392 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है।

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 40058 रुपये है।  3 फीसद जीएसटी के साथ यह 41259 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 31245 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जीएसटी के साथ यह 32182 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।