सोने के दामों में नरमी बरकरार है. डॉलर और ट्रेजरी यील्ड में मजबूती के बीच बुलियन बाजार में सोमवार यानी 28 मार्च, 2022 को गिरावट आई थी. हालांकि, गोल्ड फ्यूचर अब भी 51,500 के ऊपर चल रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 11.00 बजे के आसपास 51,562 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. इसमें 314 रुपये या 0.61% की गिरावट आई थी. पिछले कारोबारी सत्र में इसकी क्लोजिंग 51,876 रुपये पर हुई थी. वहीं, सिल्वर 68,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. मेटल इस दौरान 726 रुपये या 1.05% की बड़ी गिरावट देख रहा था. पिछली क्लोजिंग इसकी 68,836 पर हुई थी.


बता दें कि आज सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 0.7% गिर गया था और इसकी कीमत 1,943.72 डॉलर प्रति औंस पर थी. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.5% की गिरावट लेकर 1,943.50 के स्तर पर था.

IBJA के रेट

अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)

999 (प्योरिटी)- 51,892
995- 51,684
916- 47,533
750- 38,919
585- 30,357
सिल्वर 999- 68,691

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को कमजोर वैश्विक रुख के बीच वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने का वायदा भाव 98 रुपये की गिरावट के साथ 51,980 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था.