कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश के ज्यादातर राज्यों में कोरोना से जुड़ी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद देश की राजधानी दिल्ली में भी मास्क (Delhi Mask New Rules) की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है. गुरुवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकार (DDMA) की बैठक यह फैसला लिया गया है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा फिलहाल नहीं की गई है.



न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक DDMA की बैठक में मास्क (Delhi Mask Fine) न पहनने पर लगने वाले जुर्माने को खत्म करने पर सहमति बन गई है और इसका आधिकारिक ऐलान जल्द ही किया जा सकता है. 

फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है, जिसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पहले मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान था, जिसे DDMA की पिछली मीटिंग में कम किया गया था.