देश में लगातार दो दिन तक पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने के बाद आज तेल कंपनियों ने इनके दामों में बढ़ोतरी नहीं की है, लेकिन फिर भी महंगाई का झटका दूसरी ओर से दे दिया है। कंपनियों ने अब सीएनजी गैस के दाम बढ़ा दिए हैं। ऐसे में अब सीएनजी गैस के लिए लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी। दिल्ली में सीएनजी के दामों में 50 पैसे की वृद्धि कर दी गई है। आज से सीएनजी के लिए 59.01 रुपये की बजाय 59.51 रुपये देने होंगे। ऐसे में पेट्रोल-डीजल वाहनों के साथ अब सीएनजी से चलने वाले वाहनों का भी खर्च बढ़ जाएगा। घर की रसोई गैस तो पहले से ही महंगी कर दी गई है। अब सीएनजी के दाम बढ़ने से ऑटो, टैक्सी, बस किराया भी बढ़ जाएगा।

पीएनजी भी हुई महंगी
CNG PNG Price Hike: वहीं दूसरी ओर, 22 मार्च को गैस सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने घरेलू पाइप्ड नैचुरल गैस के दामों में भी इजाफा कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर में पीएनजी के दाम 1 रुपये क्यूबिक मीटर बढ़ा दिए गए हैं जिसके बाद पीएनजी 36.61 रुपये प्रति यूनिट पर मिलेगी। नए दाम आज से ही लागू हो चुके हैं।

आज पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल के 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.95 रुपए प्रति लीटर।