उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है। आगरा मंडल के सभी जिलों में सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी जुट गए थे। पहली बार बोर्ड परीक्षा देने जा रहे छात्र-छात्राओं में पहले दिन अजीब सी बेचैनी नजर आई। कुछ डर था तो कुछ उत्‍साह भी। कक्ष और सीट देखने के लिए कवायद करनी पड़ी। इधर नकल रोकने के लिए भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। सघन तलाशी के बाद बच्‍चों को अंदर प्रवेश दिया गया।



गुरुवार सुबह 8 से 11:15 बजे की पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी की परीक्षा शुरू हो गई है, जबकि दोपहर दो से शाम 5:15 बजे को पाली में इंटर हिन्दी की परीक्षा होगी। इसमें आगरा जिले के कुल 117623 विद्यार्थी शामिल गए। इनमें 65369 विद्यार्थी हाईस्कूल के हैं, जबकि 52254 विद्यार्थी इंटर के हैं, आगरा जनपद में कुल 180 केंद्र बनाए गए हैं। पहले दिन छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों के साथ केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र पर तलाशी के बाद अंदर प्रवेश दिया गया। सुबह की पाली में इंटर की सैन्‍य विज्ञान की परीक्षा भी है। दोपहर की पाली में इंटर के परीक्षार्थियों को हिंदी की परीक्षा देनी है।

यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए 180 केंद्रों के लिए 180 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं छह सुपर जोनल, 20 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं, जो सुबह आठ से 11:15 बजे तक और दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक सक्रिय रहेंगे। परीक्षा नियंत्रण कक्ष सुबह छह से रात नौ बजे तक संचालित होगा। परीक्षा केंद्रों में कोई भी पाठ्य सामग्री, मोबाइल फोन आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी पीएन सिंह के आदेश हैं कि प्रश्न-पत्रों को डबल लाक में रखा जाएगा और लाक को स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में केंद्र व्यवस्थापक व बाह्य केंद्र व्यवस्थापकों के पास उपलब्ध चाबियों सो खोला जाएगा। जारी किया कारण बताओ नोटिसबोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने के बाद भी उसमें अनुपस्थिति नहीं चलेगी। ऐसा करने वाले चार कर्मचारियों को जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने नोटिस जारी करते हुए तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है, स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।