केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने फिर खुशखबरी मिलना तय है. जनवरी 2022 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने वाला है. यानी कर्मचारियों की सैलरी (Central government employee's salary) में फिर से इजाफा होगा. कोरोना काल में लटके डीए में साल 2021 में बढ़ोतरी हुई थी. वहीं, दूसरी तरफ लगभग तीन साल से केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर को लेकर की जा रही मांग पर भी केंद्र सरकार का फैसला आ सकता है.
फिर बढ़ेगी कर्मचारियों की सैलरी
अगर केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो उनकी बेसिक सैलरी में बड़ा इजाफा होगा. बताया जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर 2.57 से 3.68 हो सकता है. वहीं दूसरी तरफ महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा भी तय हो गया है. दरअसल, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के नवंबर के आंकड़े आ चुके हैं. AICPI इंडेक्स के इस आंकड़ों के अनुसार, 2 से 3% डीए बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. कुछ ही दिन में दिसंबर के भी आंकड़े आ जाएंगे, उसके बाद यह बिल्कुल साफ हो जाएगा कि डीए में कितनी बढ़ोतरी होगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. अगर इस महीने डीए में 2% से 3% की बढ़ोतरी (DA Hike) होती है तो कर्मचारियों को 33 से 34 फीसदी DA मिलने लगेगा. यानी एक बार फिर कर्मचारी की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी!
इसके अलावा Budget 2022 से पहले फिटमेंट फैक्टर (Fitment factor) को लेकर तेजी से चर्चा हो रही है जिस पर किसी भी दिन फैसला आ सकता है. और अगर ऐसा हुआ तो न्यूनतम सैलरी (Minimum basic salary) में भी बढ़ोतरी होगी. बहरहाल, फिलहाल महंगाई भत्ते को लेकर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा क्या कहता है, आइए जानते हैं.
DA Calculator from July 2021
DA अंक की गणना
34 परसेंट DA पर कैलकुलेशन
3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद, कुल DA 34 परसेंट हो जाएगा. अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 73,440 रुपये होगा. लेकिन अंतर की बात करें तो सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा.