सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मां का बेजान और खून से लथपथ शव बीच सड़क पर पड़ा हुआ है। वहीं पास में 4 साल की मासूम अपनी मां को कभी न जागने वाली नींद से जगाने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर आस-पास मूक दर्शक बने ग्रामीण इस दृश्य को चुपचाप तमाशबीन बनकर देख रहे थे। मंजर ऐसा है कि जो देखे उसकी आंखें भर आएं। बता दें कि इस वीडियो में दिखाई दे रही बच्ची की इस मां की मौत किसी हादसे में नहीं बल्कि उसकी हत्या हुई है, जिसे उसके ही पिता ने अंजाम दिया है।
पूरा मामला कानपुर देहात का है, जहां सात फेरों में बंध कर साथ चलने की कसम और हाथ को थामकर एक दूजे से कई वादे करने वाले पति ने अपने ही जीवन साथी को मौत के घाट उतार दिया। पारिवारिक कलह के चलते पति ने पत्नी को बच्चे के सामने मौत के घाट उतार दिया। सरेराह छोटी सी बात पर पति ने पत्नी पर गांव में दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। महिला की चीखें सुनकर सैकड़ों की भीड़ लग गई। सरेआम मौत का तांडव शुरू हो गया। एक पति अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार रहा था लेकिन इस मौत के खेल को रोकने वाला कोई भी नहीं था। घटना कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के प्रतापपुर की है। पति हत्या कर पूरे परिवार समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर, जांच में जुट गई है। वहीं इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पति का नाम अमित है, जो कि कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर खास गांव का निवासी है।अमित की शादी 5 साल पहले लुथौरा गांव निवासी पूजा से हुई थी । दोनो में कभी-कभी कहासुनी और विवाद हुआ करता था । एक दिन पूजा और उसके पति अमित के बीच फिर किसी बात पर कहासुनी हुई जिससे नाराज़ होकर पूजा अपने मायके लुथौरा चली गई थी। हालांकि कुछ दिन बाद बीते मंगलवार को अपने पति अमित के बुलाने पर वापस ससुराल चली आई थी।
बताया जा रहा है कि पति अमित के काम से घर आने के बाद दोनों में फिर से किसी बात पर कहासुनी होने लगी और इस बार मामला बढ़कर झगड़े में तब्दील हो गया। पति अमित ने हैवान का रूप धारण कर घर से 50 मीटर की दूरी स्थित गांव की रोड तक पत्नी पूजा को दौड़ाकर पीटा और उसके ऊपर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से मृतक महिला का मोबाईल बरामद कर का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई। इसके साथ ही आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।