दिल्ली में होली के दिन सुबह का मौसम गर्म नजर आ रहा है. शुक्रवार को इस महीने का सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, आज दिन में आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. पहला चक्रवात 'असानी' बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है जिसका असर कुछ राज्यों में नजर आ सकता है. बिहार-झारखंड में तीखी धूप है जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.


चक्रवाती तूफान का असर

ऐसे में जब इस साल का पहला चक्रवात 'असानी' बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा है, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. आपदा प्रबंधन तंत्र को हाई अलर्ट पर है. उपराज्यपाल से सभी स्कूलों और कॉलेजों में 19 और 21 मार्च को अवकाश घोषित करने का भी आग्रह किया जा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि 20 मार्च की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मजबूत हो जाएगा और 21 मार्च को एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा. विभाग के अनुसार यह चक्रवात अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की ओर बढ़ेगा और 22 मार्च को बांग्लादेश-उत्तरी म्यांमार के तटों पर पहुंचेगा.

यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार शुष्क होता जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस सप्ताह तक गर्मी में और तेजी आएगी. वहीं तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. अगले दस दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज राज्य के अलग-अलग इलाकों में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, हालांकि बारिश की संभावना बहुत कम है.