मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में यूपी के 15 करोड़ लोगों को पहली खुशखबरी दी है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल (Yogi Sarkar 2.0) की पहली कैबिनेट बैठक में राज्य के 15 करोड़ लोगों को तीन और महीने तक मुफ्त राशन देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपये खर्च करेगी.


वहीं समाजवादी पार्टी के विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सर्व सम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बैठक के बाद प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी. उधर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ स्थित राजभवन में रमापति शात्स्त्री को यूपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई.

इसके अलावा आरएलडी चीफ जयंत चौधरी भी लखनऊ में मौजूद हैं. आज पार्टी के विधायकों की बैठक है, जिसमें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. आरएलडी ने सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था और उसके 8 विधायक बने हैं.