अलवर में बेटे की शादी में डांस कर रही महिला अचानक अचेत होकर गिर गई। लोग कुछ समझते इससे पहले ही महज कुछ सेकंड में महिला की मौत हो गई। पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक अलवर शहर के पास दिल्ली सड़क मार्ग पर पड़ने वाले चिकानी गांव में सतीश व नीलम के बेटे नीरज की 4 फरवरी को शादी थी। बारात बम्बोरा गांव में जानी थी। 


शादी से एक दिन पहले 3 जनवरी को भात के कार्यक्रम के बाद नीलम अपने बेटे व परिवार के सदस्यों के साथ डीजे पर डांस कर रही थी। इसी दौरान अचानक वह डीजे पर गिर गईं और उनकी मौत हो गई। परिवार के लोग तुरंत नीलम को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।


पहले मां का अंतिम संस्कार किया फिर की शादी की रस्में अदायगी
नीरज की आंखों से आंसू टपक रहे थे। परिजनों के समझाने के बाद नीरज शादी करने के लिए राजी हुआ। परिवार के चार सदस्य बरात लेकर पहुंचे। केवल फेरों की रस्म हुई, न कोई बारात, न कोई रस्म हुई। कुछ ही घंटों में सात फेरे लेकर शादी संपन्न कराई गई। डीजे पर डांस के दौरान वीडियो बना रहे लोगों के कैमरे में यह घटना कैद हो गई। 

लोगों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिवार के सदस्यों ने बताया कि नीलम को दिल की बीमारी थी। उनको पहले भी कई बार इस तरह की दिक्कत हो चुकी है, लेकिन इस बार अटैक पड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार की खुशियां कुछ ही सेकंडों में मातम में बदल गईं। आसपास के क्षेत्र में भी मातम का माहौल है।