उत्तर प्रदेश के कानपुर एयरपोर्ट (Kanpur Airport) पर एक बहुत बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक कोस्टगार्ड के एक विमान की लैडिंग के वक्त बाईं तरफ का इंजन फेल हो गया. इसके चलते विमान की स्पीड तेज होने की वजह से वह असंतुलित हो गया. लिहाजा वह रनवे को छोड़कर भागने लगा. गनीमत रही कि इस दौरान बड़ा हादसा



दरअसल, चेन्नई से कानपुर पहुंचा तट रक्षक का डोर्नियर विमान लैंडिंग के बाद हादसे का शिकार हो गया. विमान की लैंडिंग के समय उसके इंजन में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से विमान लैंडिंग के बाद भी नहीं रूका और रनवे से बाहर चला गया. काफी देर तक रनवे पर चलने के बाद विमान एक ढांचे से टकरा गया.

हादसे के बाद विमान को भी बड़ा नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि हादसा मंगलवार को हुआ, जिसका वीडियो अब सामने आया है।