पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों का परिणाम आने के बाद शुक्रवार को तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए राहत की खबर है। रूस और यूक्रेन की बीच जारी युद्ध के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज (11 March) के लिए पेट्रोल और डीजल का भाव जारी कर दिया है।



अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच देश में पिछले चार महीने से ज्यादा समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने लगातार 127 दिनों से ईंधन की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

आज भी पेट्रोल का दाम जस का तस बना हुआ है। आज भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव न होने से उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। आपको बता दें कि 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल स्थिर हैं।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम 

दिल्ली में पेट्रोल का दाम 95.41 रुपये जबकि डीजल का दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.98  रुपये व डीजल की कीमत 94.14 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 104.67 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.79 रुपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 101.40 रुपये लीटर है तो डीजल 91.43 रुपये लीटर है।


देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल डीजल का आज का ताजा भाव


शहरपेट्रोल प्रति लीटर आज का रेटडीजल प्रति लीटर आज का रेट
दिल्ली
₹95.41
₹86.67
मुंबई
₹109.98  
₹94.14  
कोलकाता
₹104.67
₹89.79
चेन्नई
101.40 
₹91.43 
बेंगलुरु
₹100.58
₹85.01  
चंडीगढ़
₹94.23
 80.90
भोपाल
₹107.23  
₹90.87
लखनऊ
95.28
 86.80
नोएडा


₹95.51 


₹87.01