
अमेरिका में ऐसे कीड़ों की संख्या बढ़ रही है जो इंसानों में खुजली की वजह बनते हैं. इन्हें ब्राउनटेल मोथ (Browntail moth) बताया गया है. इनकी संख्या खासकर जंगली इलाकों में ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. इनके पंखों में ऐसे खतरनाक रसायनिक तत्व होते हैं जो खुजली समेत कई सांस से जुड़ी दिककतों की वजह बन सकते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि आमतौर पर इनकी संख्या में गर्मियों में बढ़ती थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है. इस बार गर्मियों में दिखाई देने वाले कीड़े सर्दियों में ही दिखने लगे हैं. जानिए ऐसा क्यों हुआ…

जर्नल एनवायरमेंटल एंटोमोलॉजी में पब्लिश रिसर्च रिपोर्ट कहती है, गर्मियों में पनपने वाले कीड़े इस बार सर्दियों में दिखाई देने लगे हैं. इसकी वजह है ग्लोबल वार्मिंग. भविष्य में इनकी संख्या बढ़ने का खतरा ज्यादा है क्योंकि जिस तरह से दुनियाभर में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है उस तरह से इनकी संख्या भी बढ़ेगी.

वैज्ञानिकों का कहना है, ये पत्तों को खाते हैं. यह इतना ज्यादा पत्तों को खाते हैं कि पेड़ों को पत्तेरहित बना सकते हैं. इस रिसर्च करने वाले यूनिवर्सिटी ऑफ माएन में एंटोमोलॉजी की प्रोफेसर इलेनॉर ग्रोडेन का कहना है कि इन कीड़ों के लिए गर्म तापमान बेहतर माना जाता है, इसलिए गर्मियों में इनकी संख्या तेजी से बढ़ती है. गर्मी के मौसम में ही ये लोगों को बीमार बनाते हैं.

प्रोफेसर इलेनॉर ग्रोडेन का कहना है, गर्मियांभर ये पत्तियां खा-खाकर मोटे हो जाते हैं. सर्दी की शुरुआत होते ही ये गड्ढों और पेड़ों में बने सुराखों में सोने लगते हैं. जैसे ही तापमान में बढ़ोतरी होती है, ये बाहर आना शुरू हो जाते हैं. जंगली या अधिक पेड़ों वाली जगहों या आसपास रहने वाले लोगों को ये अधिक प्रभावित करते हैं. कइयों में एलर्जी की वजह भी बन सकते हैं.

phys की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कीड़ा यूरोप, एशिया और अफ्रीका में खासतौर पर पाया जाता है. ब्राउनटेल मोथ 19वीं सदी के अंत में किसी तरह से मैसाच्युसेट्स पहुंच गया. इस तरह यहां भी इसकी संख्या तेजी से बढ़ने लगी. इनकी सबसे ज्यादा संख्या अप्रैल से जून के बीच रहती है. ये कीड़े जंगल और इंसान, दोनों नुकसान पहुंचाते हैं.