अमेरिका में एक शख्स ने फेसबुक लाइव होकर ऐसी खूनी वारदात को अंजाम दिया, जिससे हर कोई सन्न रह गया। उसने पहले तो अपनी पूर्व प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतारा, फिर अपनी पूर्व पत्नी के घर जाकर उसकी भी हत्या कर दी। आखिर में उसने खुद की भी जान ले ली। इस दौरान वो पूरे समय फेसबुक पर लाइव था।


बाल्टीमोर निवासी 44 वर्षीय राजेई ब्लैक ने बीते शनिवार को अपनी पूर्व प्रेमिका, जोकि प्रेग्नेंट थी और अपनी पूर्व पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। इस वारदात को अंजाम देने से पहले वो फेसबुक पर लाइव आया था, जिसमें उसने बताया कि कैसे वो इस हत्याकांड को अंजाम देने जा रहा है।

फेसबुक लाइव के दौरान राजेई ब्लैक कह रहा था कि मैंने अभी-अभी अपनी पूर्व प्रेमिका के सिर में गोली मारी, यह एक सपने जैसा लगा। अब अगला नंबर मेरी पूर्व पत्नी का है और फिर मैं खुद को भी मारने वाला हूं। इतना कहने के बाद राजेई पूर्व पत्नी वेंडी के घर पहुंचता ह।

जैसे ही वेंडी दरवाजा खोलती है, राजेई गोली मारकर उसकी हत्या कर देता है। कुछ देर बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को वेंडी के घर से उसकी और राजेई की लाश मिली। वीडियो के आधार पर जब वो राजेई की पूर्व प्रेमिका तारा लबांग के घर पहुंची तो वहां उसकी लाश मिली। तारा के सिर पर गोली मारी गई थी।

बताया गया कि राजेई, वेंडी और तारा तीनों ही एक अस्पताल में काम करते थे। लेकिन कुछ दिन पहले राजेई को नौकरी से निकाल दिया गया था। उसे दूसरी नौकरी नहीं मिल रही थी। वो काफी डिप्रेशन में चला गया था। उसका दोनों बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा था। इन सबके बीच उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। उस पर घरेलू हिंसा के केस भी दर्ज थे।