सप्ताह के सभी वारो में मंगलवार प्रकृति उग्र मानी गई है। ज्योतिष के अनुसार यह दिन मंगल ग्रह का होता है तो वहीं धार्मिक मान्यता के अनुसार मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित किया जाता है। मंगलवार को भगवान हनुमान की पूजा आराधना करने से मंगल ग्रह का दोष दूर होता है और आर्थिक व अन्य समस्याओं से मुक्ति मिलती है। इस दिन कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी होता है। जहां इस दिन कुछ कार्य करने से आप परेशानियों से निजात पा सकते हैं तो वहीं इस दिन कुछ कार्य वर्जित माने जाते हैं। यदि आप जानकारी के अभाव में या जाने-अनजाने मंगलवार को ये कार्य करते हैं तो आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि मंगलवार को क्या करना रहता है शुभ और क्या करने से उठाना पड़ सकता है नुकसान।