दुनिया में गजब-गजब के चोर हैं, जो चोरी करने के लिए अजीबोगरीब तरीके अपनाते हैं और पकड़े भी नहीं जाते हैं. आपने कई ऐसी चोरियों के बारे में सुना होगा, जिसमें चोरी दुकान या घरों से सारा सामान लेकर उड़ जाते हैं और किसी को पता भी नहीं चलता. कई चोर तो ऐसे भी हैं, जो सीसीटीवी को भी चकमा दे देते हैं और सारा सामान लूट कर लेकर चले जाते हैं. इसके अलावा कुछ चोर तो बेखौफ भी होते हैं, जो बिना किसी डर के चोरी करके ले जाते हैं. वहीं, कुछ चोरियां बड़ी ही मजेदार भी होती हैं, जिनके बारे में पता चलता है तो लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी ही एक चोरी का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो बेहद ही मजेदार है. इसमें चोरों ने चोरी करने का जो तरीका अपनाया है, जो गजब का है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक चलती गाड़ी में पीछे कुछ सामान लदा हुआ है और एक शख्स पीछे से ही सामान उतार-उतार कर गाड़ी के पीछे-पीछे चल रहे बाइक वाले को दे रहा है. पहले तो पता नहीं चलता कि आखिर वो कर क्या रहे हैं, लेकिन थोड़ी ही देर यह समझ में आ जाता है कि यह तो चोरी का मामला है. अब इतने बेखौफ चोर शायद ही आपने देखे होंगे, जो सड़क पर चलती गाड़ी से ही चोरी कर ले रहे हैं. यह काफी मजेदार वीडियो है, जिसे देख कर यकीनन आपकी हंसी छूट जाएगी.देखें मजेदार चोरी का वीडियो:
यह वीडियो कहां का है, यह तो नहीं पता, लेकिन यह भारत में ही कहीं का लग रहा है. इस मजेदार चोरी वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर swami_7773 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.7 मिलियन यानी 17 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 47 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने इसे ‘दिन दहाड़े डकैती’ बताया है तो एक अन्य यूजर ने भी लिखा है कि चोरी तो छुप कर होती है, इसे डकैती कहते हैं.