तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले में स्कूली छात्रों का चलती बस में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है। माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये वीडियो छात्रों में से किसी एक ने रिकॉर्ड किया है। वायरल वीडियो में लड़कियों और लडक़ों के एक ग्रुप बीयर की बोतल खोलते और पीते हुए दिखाया गया है।

Video of school students drinking beer in a moving bus goes viral, investigation is on
Video of school students drinking beer in a moving bus goes viral, investigation is on

रिपोर्ट के अनुसार, बस में स्कूली बस में सवार सभी छात्र चेंगलपेट के एक सरकारी स्कूल के बताए जा रहे हैं। शुरुआत में ये वीडियो पुराना वीडियो माना जा रहा था। लेकिन बाद में इस घटना के वीडियो की सच्चाई का पता चला। ये घटना बीते मंगलवार की है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

छात्र अपनी स्कूल यूनिफॉर्म में तिरुकाझुकुंद्रम से ठाचूर जा रही बस में सवार थे। वायरल वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी रॉस निर्मला ने कहा है कि अधिकारियों ने घटना को संज्ञान में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

माना जा रहा है कि सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया ये वीडियो छात्रों में से किसी एक ने रिकॉर्ड किया है। वायरल वीडियो में लड़कियों और लडक़ों के एक ग्रुप बीयर की बोतल खोलते और पीते हुए दिखाया गया है।