तेलुगू एक्ट्रेस गायत्री उर्फ डॉली डीक्रूज का कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। गायत्री वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते में नजर आई थीं, और काफी पॉपुलर हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ कार से होली खेलकर घर आ रही थीं, जहां हैदराबाद के गच्चीबोली इलाके में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। गायत्री कापी जख्मी हो गईं और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर लोगों को यकीन नहीं हो पा रहा है
बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के मुताबिक गाड़ी गायत्री का फ्रेंड चला रहा था, वो अपना संतुलन खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। जहां गायत्री और उनके दोस्त दोनों का निधन हो गया। गायत्री और उनके दोस्त के अलावा एक और महिला की मौत इस हादसे में हुई।
गायत्री कई शॉर्ट फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस के निधन की खबर उनकी मां का रोल प्ले कर चुकी एक्ट्रेस सुरेखा वाणी ने शेयर की। उन्होंने लिखा 'तुम इतनी जल्दी कैसे हमें छोड़ कर जा सकती हो। हमने साथ में काफी अच्छा वक्त बिताया, मुझे यकीन नहीं हो रहा है। तुम जल्दी से वापस आ जाओ, हम साथ में पार्टी करेंगे।