पंजाब के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी सन्दीप नंगल अंबिया का गोली मार कर कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकोदर के गांव मलिल्यां में कबड्डी कप के दौरान यह घटना हुई है। संदीप नंगल कबड्डी कप में भाग लेने गया था, जहां पर किसी बात को लेकर युवकों से गहमागहमी हो गई और इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों ने संदीप पर कई राउंड फायरिंग की जिस दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है लेकिन दूसरी तरफ कबड्डी प्रेमियों में इस घटना को लेकर काफी रोष पाया जा रहा है।