श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की एक बड़ी कलाकार हैं जिन्होंने अपने किरदारों से सभी के बीच अपना स्थान हासिल किया है । श्रद्धा बॉलीवुड में एक सबसे बड़े विलन में से एक यानी शक्ति कपूर की बेटी हैं । श्राद्ध आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के साथ की थी, उनकी इस फिल्म का नाम तीन पत्ती था । हालांकि श्रद्धा को उनकी फिल्म ‘आशिक 2’ से प्रसिद्धि मिली जिसमें उन्होंने अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभाई ।
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे प्यारी अभिनेत्रियों में से एक हैं जिनकी क्यूटनेस बचपन से ही बरकरार है । हाल ही में श्रद्धा में अपना जन्मदिन मनाया इस मौके पर उनके सभी फैन्स ने उन्हें अपना प्यार दिया । श्रद्धा के आज लाखों चाहने वाले हैं जो उन्हें कई प्लैटफॉर्म्स पर फॉलो करते हैं अपने इन्हीं फैन्स के लिए श्रद्धा अक्सर अपने जीवन से जुड़े पल साझा करती रहती हैं । श्रद्धा ने अपने कई पोस्ट में अपनी बचपन कि कई सारी तस्वीरें और उनसे जुड़ी यादें साझा कि ।
श्रद्धा के इन तस्वीरों में वह अपने भाई और माता पिता के साथ नजर आ रही हैं जिनमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं । श्रद्धा को बचपन से ही कला में रुचि रही है पढ़ाई के साथ वह गायन, नाटक और खेल में भी आगे रही हैं । यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी की एक बार स्कूल नाटक के दौरान सलमान खान ने श्रद्धा की प्रतिभा को देख उन्हें फिल्मों का ऑफर किया पर उस वक़्त उन्होंने उसे ठुकरा दिया ।
श्रद्धा कपूर के बचपन की इन तस्वीरों को लेकर आपकी क्या है राय, बताएं हमें !
अपने पसंदीदा सितारों से जुड़ी जानकारियां और अपडेट पाने के लिए बने रहें IWMBuzz.com के साथ !