Vinayak Chaturthi 2022: विनायक चतुर्थी 6 मार्च दिन रविवार के दिन मनाई जाएगी. यह फाल्गुन महीने की चतुर्थी को मनाई जाती है. इस दिन गणेश भगवान को प्रसन्न करने के लिए लोग व्रत रखते हैं और विधि विधान से पूजा भी करते हैं. कहते हैं गणेश जी प्रथम पूज्य हैं और इन्हीं के आशीर्वाद से हर नए काम को शुरू किया जाता है वहीं जिन पर इनकी कृपा हो जाए उनके कामों में किसी भी प्रकार का विघ्न नहीं आता. इसलिए इन्हें विघ्नहर्ता भी कहते हैं. ऐसे में आप गणेश भगवान
(Lord Ganesh) की कृपा पाने के लिए कुछ उपायों को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi Upay) के दिन कर सकते हैं और अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकते हैं.
गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए करें ये कुछ उपाय
- धन, संपत्ति, वैभव, सुख, समृद्धि आदि की इच्छा रखने वाले लोग गणेश जी पर शमी के पत्तों को चढ़ाएं. इससे गणेश जी भगवान जल्दी प्रसन्न होंगे.
- भविष्य में तरक्की या जॉब में सफलता पाने के लिए अपने घर में मूषक पर सवार गणेश जी की मूर्ति रखें या तस्वीर लेकर आएं और उसकी पूजा करें.
- गणेश जी की प्रिय चीजों में से एक है दूर्वा. ऐसे में आप दूर्वा के 21 गांठें गणेश जी पर चढाएं. साथ में इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः मंत्र का जाप करें.
- यदि कोई विशेष इच्छा को पूरा करना चाहते हैं तो ऐसे में आप मोदक के लड्डू बनाकर उसका भोग लगाएं. साथ ही सभी परिवार वालों को खिलाएं.
- गणेश भगवान पर लाल सिंदूर तिलक करें. ऐसा करने से गणेश भगवान जल्द प्रसन्न होते हैं.
साथ ही सिन्दूरं शोभनं रक्तं सौभाग्यं सुखवर्धनम्।
शुभदं कामदं चैव सिन्दूरं प्रतिगृह्यताम्॥
ओम गं गणपतये नमः इस मंत्र का जप करें.