मध्य प्रदेश के इंदौर में खजराना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची को उसकी टीचर ने बेरहमी से थप्पड़ मारे। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। खजराना पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना गुरुवार को खजराना क्षेत्र के न्यू खजराबाद कॉलोनी के किंडरगार्टन स्कूल में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि घटना का पता तब चला जब बच्ची गुरुवार शाम स्कूल से घर पहुंची और उसके माता-पिता ने देखा कि उसका चेहरा सूजा हुआ था। बच्ची के दोनों गालों पर उंगलियों के निशान थे। पूछने पर बच्ची ने बताया कि होमवर्क पूरा नहीं करने पर टीचर ने उसे थप्पड़ों से मारा है। उसके बाद उसके माता-पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात की और टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज की। प्रिंसिपल ने अभिभावकों को आश्वासन दिया कि टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
होंठों पर भी थे चोट के निशान
लड़की के पिता तश्किल खान ने पुलिस को बताया कि उनकी चार साल की बेटी अलमीरा खान को उसके शिक्षक ने होमवर्क नहीं करने पर बेरहमी से पीटा था। उन्होंने शिकायत में लिखा है, 'उसे (बच्ची को) टीचर ने कई थप्पड़ मारे गए। उसका चेहरा सूज गया था और उसके होंठों पर चोट के निशान थे। एक टीचर को अपने स्टूडेंट्स के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।'