बेतिया में शुक्रवार को एक टीचर ने कक्षा पांच के छात्र को इस कदर पीटा की छात्र बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। शिक्षक ने छात्र को इतनी बेरहमी से पीटा की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। छात्र के शरीर पर ऊपर से लेकर नीचे तक बेल्ट के निशान पड़ गए है। वहीं मामले की जानकारी जब परिजनों व अन्य ग्रामीणों की मिली तब कई लोग विद्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। मामला बिगड़ता देख किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद आनन फानन में मौके पर पहुंची व आरोपी शिक्षक को थाने लेकर आई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार मामला बेतिया के चनपटिया प्रखंड के लालगढ़ गांव के राजकीय बुनियादी विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि लालगढ़ के रहने वाले शिव जी पासवान का बेटा अजीत कुमार के साथ यह घटना घटी है।
आंख मिचौली खेल के दौरान शिक्षक ने की पिटाई
पूरी घटना की जानकारी देते हुए छात्र अजीत ने बताया कि दोस्तों के साथ आंख मिचौली खेल रहे थे। शोर होने पर शिक्षक राजेश कुमार राय आए और मुझे पकड़ लिया। बेल्ट से मारना शुरू कर दिया तबतक मारा जबतक की हम जमीन पर नहीं गए। स्कूल पहुंचे परिजनों ने कहा कि अजीत अपने दोस्तों के साथ आंख-मिचौली खेल रहा था। बच्चे शोर मचा रहे थे। इसी बात को लेकर शिक्षक गुस्सा गए और लड़के को बेल्ट से इतना पीटा की उसकी स्थिति खराब हो गई और वह बेहोश हो गया। अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अजीत ने एक छात्र को बाहर से शौचालय का दरवाजा बंद कर दिया। इस पर शिक्षक ने अजीत को पीट दिया। पूरे मामले में परिजनों ने अबतक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।