AAP GOVERMENT

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोविड महामारी के दौरान दिल्ली की जनता की हर परेशानी का ध्यान रखा है।

इमरान हुसैन ने कहा कि कोरोना के कारण लोगों के बदतर आर्थिक हालातों को देखकर दिल्ली के राशन लाभार्थियों को मार्च-अप्रैल 2020 से ही मुफ्त राशन दिया जा रहा है और अब भी दिल्ली सरकार ने मुफ्त राशन की अवधि को मई महीने तक बढ़ा दिया है।

उन्होंने बताया कि दिल्ली में राशन कार्ड वाले लाभार्थियों के साथ बिना राशन कार्ड वाले लोगों को भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

लाभार्थियों को मुफ्त राशन का सुचारु वितरण सुनिश्चित करने के लिए सिविल डिफेंस वालंटियर्स को तैनात किया गया है।