अक्सर कटघरे में खड़ा इंसान भगवान को याद करने लगता है। उनसे प्रार्थना करते हैं। भगवान से अपने बिगड़े काम बनवाने के लिए कहता है पर क्या हो जब भगवान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया जाए। भला अब भगवान किससे मदद मांगने जाएंगे। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आ रहा है जहां प्रशासन ने तो भगवान को ही कोर्ट पहुंचा दिया। 



पूरा मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले का है। जानकारी के मुताबिक, रायगढ़ शहर में 10 लोगों के ऊपर सरकारी जमीन को हथियाने का इल्ज़ाम लगा है और उससे भी ज्यादा आश्चर्य वाली बात ये कि इसमें शिव मंदिर भी शामिल है। बता दें, सुधा राजवाड़े नाम की एक महिला ने हाई कोर्ट में सरकारी जमीन हथियाने वालों पर एक याचिका दायर की थी जिसमें रायगढ़ शहर के वार्ड 25 में एक शिव मंदिर भी शामिल है।

हाईकोर्ट ने याचिका मिलने के बाद निर्देश जारी किया जिसके बाद तहसील कार्यालय को इसकी जांच सौंप दी गई। अब तहसील कार्यालय ने सभी 10 लोगों को नोटिस भी भेज दिया जिसमें शिव मंदिर भी शामिल है।

अब देखना ये होगा कि भगवान शिव कोर्ट के समक्ष पेश होते हैं या कोर्ट में उपस्थित न होने के एवज में जुर्माना भरते हैं।