सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें स्कूली बच्चे बियर पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बच्चे स्कूल की यूनिफॉर्म में हैं। यह वीडियो चलती हुई स्कूल बस में शूट हुआ हैं। किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया।


यह गंभीर मामला तमिलनाडु के चेंगलपट्टू डिस्ट्रिक्ट का हैं। चेंगलपट्टू पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस ने बताया कि यह छात्र और छात्राएं एक सरकारी स्कूल के हैं।

अब जब छात्र और छात्राओं का बियर पीने का वीडियो वायरल हो रहा हैं तब तमिलनाडु के शिक्षा विभाग ने भी इसमें एक जांच बैठा दी हैं। शिक्षा विभाग ने जांच में पाया कि यह स्कूली बच्चे तमिलनाडु राज्य के ही हैं। इसके बाद विभाग ने इस मामले में जांच पुलिस को सौंप दी हैं।

चेंगलपट्टू के जिला शिक्षा अधिकारी रोज निर्मला ने आईएएनएस को बताया कि इस प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं। यह घटना स्कूल परिसर के बाहर हुई हैं। उन्होंने कहा कि “रिपोर्ट आ जाने के बाद, हम उचित कार्रवाई करेंगे।” उन्होंने बताया कि यह वाकया मंगलवार का हैं।