साऊथ अफ्रीका का एक शख्स तीन महिलाओं से एक साथ शादी करने की वजह से सुर्खियों में है।ख़ास बात इस शख्स ने तीनों महिलाओं से एक साथ और एक ही दिन सात फेरे लिए। तीनों महिलाएं आपस में Triplets यानी एक साथ पैदा हुईं थी। ये शख्स अफ्रीकी देश कांगो का रहने वाला है और इस नाम Luwizo है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Luwizo को तीनों बहनों ने एक साथ प्रपोज किया था।

three marriages

तीन बहनों से एक साथ शादी रचाने वाले Luwizo की फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अपनी तीन शादी को लेकर Luwizo ने Afrimax English यूट्यूब चैनल पर कहा- “ऐसा लगता है जैसे मैं कोई सपना देख रहा हूँ।” इस शादी से उनकी तीनों पत्नियां भी बेहद खुश हैं।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे पहले Luwizo की मुलाकात नताली (Natalie) से हुई थी। नताली ने ही बाद में उसे अपनी दो अन्य बहनों Nadege (नादेगे) और Natasha (नताशा) से मिलवाया। इस मुलाकात के बाद नताली की बहनें भी Luwizo को पसंद करने लगी। इन दोनों बहनों ने भी बाद में उसे शादी के लिए एक साथ प्रपोज कर दिया।

Triplets ने कहा- ‘जब हमने Luwizo को बताया कि उसे हम तीनों से शादी करनी है, तो वह चौंक गया क्योंकि वह पहले से ही हम सभी के प्यार में पड़ गया था, इसलिए शादी के लिए मना नहीं कर सका ।हम तीनों भी Luwizo से प्यार करते थे।’