बीते दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुई जिसमें एक शख्स स्ट्रॉ के जरिए अजीब से दिखने वाले एक जानवर को खाना खिलाता हुआ नज़र आ रहा है. इस वीडियो के साथ दावा किया गया था कि ये अजीब जानवर उसे सड़क पर पड़ा मिला है और उसे समझ नहीं आ रहा कि इसका क्या किया जाए. इस वीडियो में शख्स इस जानवर को एलियन (Alien) जैसा भी कह रहा है. हालांकि जब ये वीडियो कुछ एक्सपर्ट के पास पहुंची तो इसकी सच्चाई कुछ और ही निकली.



डेली स्टार के मुताबिक ट्विटर पर लोग इस जानवर की तुलना नेटफ्लिक्स की एक सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' में दिखाए गए अजीब विलेन डेमोगोरगॉन से कर रहे हैं. वीडियो में मौजूद जानवर काफी छोटा है और देखने में काफी अजीब भी नज़र आ रहा है. ये किसी जानवर का छोटा बच्चा लग रहा है. कुछ लोग इसे 'वेनम' फिल्म से संबंधित भी बता रहे हैं. हालांकि इन कुछ कमेंट्स में कुछ जानकार लोग इसे किसी चिड़िया का बच्चा भी कह रहे हैं.

क्या है आखिर ये जानवर?
विशेषज्ञों के मुताबिक वीडियो में दिख रहा बच्चा एक चिड़िया का है जिसे गोल्डियन फिंच के नाम से जाना जाता है. लिवरपूल यूनिवर्सिटी में एनीमल बिहेवियर रिसर्चर क्लौडिया हॉफमैन बताती हैं कि गोल्डियन फिंच नाम की इस चिडियां से सूरज की रौशनी रिफ्लेक्ट होती है इसलिए इसके बच्चे थोड़े अलग नज़र आते हैं. इस चिडियां को कई इलाकों में जिन्दा मशाल भी कहा जाता है. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी में रिसर्चर कसांद्रा टेलर के मुताबिक बच्चे के चेहरे के आस-पास जो अजीब से निशान हैं उससे इसकी उम्र का पता चलता है.