यूपी के हरदोई जिले में हॉरर किलिंग (Horror Killing) का का मामला सामने आया है. एक पिता ने अपनी ही बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी. बेटी की उम्र 18 साल बताई जा रही है. हैरानी की बात ये है कि बेटी का कटा हुआ गला लेकर निर्दयी पिता (Father) खुद थाने पहुंच गया और उसे हत्या का जरा भी अफसोस नहीं था. खबर के मुताबिक लड़की का किसी लड़के के साथ लव-अफेयर चल रहा था और पिता ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसकी वजह से गुस्साए पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया.



हरदोई के एसपी अनुराग वत्स ने कहा कि बेटी के लव-अफेयर से नाराज शख्स ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर उसकी हत्या कर दी. जब वह अपनी बेटी की कटी हुई गर्दन लेकर थाने पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. शख्स ने लड़की (Girl) का गला काटने के लिए फरसे का इस्तेमाल किया. उसने थाने पहुंचकर बेझिझक अपना गुनाह कबूल करते हुए पुलिसकर्मी से कहा कि उसने बेटी की हत्या (Killed) कर दी.

बेटी को लड़के के साथ देखकर पिता ने खोया कंट्रोल

पिता के मुंह से बेटी की बेरहमी से हत्या की बात सुनकर पुलिस भी सन्न रह गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने भी मामले की गंभीरता पर ध्यान नहीं दिया. एक फोटो वायरल (Picture Viral) हो रही है जिसमें पुलिसकर्मी ने लड़की के कटे हुए सिर को बाल पकड़कर हाथ में उठाया हुआ है. पिता की बेरहम हरकत के बाद थाने में भी लड़की के सिर को ढका नहीं गया.

खबर के मुताबिक हरदोई के मंझिला के रहने वाले सर्वेश नाम के शख्स ने अपनी ही बेटी को गांव के ही आदेश नाम के लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, इसी बात से सर्वेश का खून खोल गया. हालांकि उस समय तो उसने खुद पर कंट्रोल कर लिया लेकिन अगले दिन बेटी को घर पर अकेला देखकर उसने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. घटना के समय उसकी पत्नी घर पर नहीं थी और बेटी को अकेला देखकर सर्वेश ने उसे मौत के घाट उतार दिया. ये घटना गुरुवार की बताई जा रही है.

पुलिस के सामने कुबूल की हत्या की बात

पुलिस के मुताबिक सर्वेश जब अपनी बेटी का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा तो उसने अपना गुनाह कबूल करने में जरा भी समय नहीं लगाया. सर्वेश ने पुलिस वालों को बताया कि उसने अपनी बेटी का गला काट दिया. पिता के मुंह से बेटी के कत्ल की बात सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. पुलिस तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर घटना वाली जगह पहुंच गई. वहां खून से लथपथ लड़की का धड़ पड़ा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.