ट्रेड यूनियनों ने सोमवार से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। श्रमिकों को प्रभावित करने वाली केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के विरोध में यूनियनों ने इस भारत बंद का आह्वान किया है। यूनियनों ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की 'मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी और राष्ट्र विरोधी नीतियों' के खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की। इस दौरान बैंक भी बंद रहेंगे। यहां जानिए भारत बंद से जुड़ा हर अपडेट

  • भारत बंद का बैंकिंग सेवाओं पर असर

    कई सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में लेनदेन प्रभावित हुआ है क्योंकि कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। चेक क्लीयरेंस में देरी हो सकती है। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के महासचिव सी एच वेंकटचलम ने कहा कि हड़ताल का प्रभाव पूर्वी भारत में प्रमुख है क्योंकि वहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की कई शाखाएं बंद हैं।

  • 10:42 AM

    बंगाल के हावड़ा में सड़क जाम करने के आरोप में पुलिस ने 4 को हिरासत में लिया

    हावड़ा के शानपुर मोड़ को जाम करने के आरोप में पुलिस ने बंद के 4 समर्थकों को हिरासत में लिया है। वे कथित तौर पर पुलिस के साथ हाथापाई कर रहे थे। 

  • 10:41 AM

    Bharat bandh LIVE updates: चेन्नई में पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप्प

    चेन्नई में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है। यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट ठप्प है। तस्वीर चेन्नई के एक डिपो की जहां सरकारी बसें खड़ी हैं।naidunia

  • 10:02 AM

    Bharat Bandh begins: देखिए बंगाल की तस्वीरें

     A police van can be seen parked outside Thiruvananthapuram Central. Railways employees and staff in the defence sector are also expected to hold mass mobilisations.(ANI)

    In West Bengal, government offices have been told to remain open. "It has been decided that no casual leave or any other leave for absence either in the first half or in the second half or for the whole day shall be granted to any employee on the above-mentioned dates (March 28-March 29)," a state government notification read.

    Kerala | The Bharat Bandh is also one of the biggest protests since farmers' agitation was called off last year. The farmers are set to hold the next wave of demonstrations in April.(ANI)

    Kerala| The All India Bank Employees' Association on Sunday said the bank union demands the government to stop privatisation of public sector banks and strengthen them. The country's largest lender SBI and other banks have said that their services may get impacted.(ANI)

    Residents of Thiruvananthapuram woke up to empty streets on Monday as Kerala is observing the two-day nationwide bandh.(ANI)

    West Bengal | Members from the Left Front gather in huge numbers & block railway tracks at Jadavpur Railway Station in Kolkata, in view of the 2-day nationwide strike called by different trade unions.(ANI)

     

  • 09:36 AM

    Bharat Bandh: देखिए कोलकाता की तस्वीरें

     Image

    Image

    Image

    Image

  • 09:34 AM

    अब तक पश्चिम बंगाल और केरल में बंद का असर देखने को मिला है। वहीं भाजपा शासित राज्यों में बंद बेअसर रहा है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला मौका है जब केंद्र सरकार के खिलाफ इतना बड़ा प्रदर्शन किया जा रहा है।