रूस-यूक्रेन युद्ध चलते शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट में भारी उतार-चढ़ाव चल रहा है. युद्ध में समधान का रास्ता निकलता देख एक तरफ शेयर बाजार ने तेज रफ्तार पकड़ी है तो वहीं सोना-चांदी के रेट में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. आज यानी गुरुवार को सर्राफा बाजारों में भी 24 कैरेट शुद्ध सोना 911 रुपये सस्ता होकर 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला, जबकि चांदी के रेट में 1997 रुपये सस्ती होकर 68873 रुपये पर खुली.



इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्ध सोना 52230 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला . इस पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लिया जाय तो यह करीब 53796 रुपये बैठ रही है. वहीं चांदी पर जीएसटी जोड़ने के बाद यह 70902 रुपये प्रति किलो मिलेगी.

22 कैरेट सोने का भाव 47843 रुपये प्रति 10 ग्राम 
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 52021 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला. इस पर भी 3 फीसद जीएसटी अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 53581 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 47843 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 49278 रुपये का पड़ेगा. इससे बने जेवरों पर मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से है.

सबसे ज्यादा बिकने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 39173 रुपये है. 3 फीसद जीएसटी के साथ यह 40348 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा. वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 30555 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. जीएसटी के साथ यह 31471 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा.