जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य का एक्सीडेंट हो गया. कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास योगेश मौर्य के बेटे की फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. डिप्टी सीएम के बेटे हादसे में बाल-बाल बच गए. वहीं, सूचना मिलते ही कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, डिप्टी सीएम के बेटे मध्य प्रदेश के जिला दतिया में मौजूद मां पीतांबरा के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.