सोशल मीडिया पर एक दूसरे के पोस्ट में एक्टिव हैं जुबिन और निकिता
इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी जुबिन और निकिता एक दूसरे को कमेंट करते दिख रहे हैं. कुछ वक्त पहले ही निकिता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने जुबिन की एक तस्वीर शेयर की जिसमें उनकी पीठ दिख रही है. तस्वीर में जुबिन नदी की तरफ मुंह करके बैठे हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए निकिता ने लिखा है- ‘मैं इन पहाड़ों में अपनी आत्मा कहीं छोड़ आई हूं.’
निकिता के पोस्ट पर जुबिन नौटियाल का रोमांटिक कमेंट
निकिता के इस पोस्ट में जुबिन ने भी रोमांटिक सा कमेंट कर कर डाला जिसे लोगों ने नोटिस करना शुरू कर दिया. जुबिन ने कहा- ‘क्या आप अपना दिल भी नहीं भूल आई हैं वहां?’ इसके अलावा निकिता ने कश्मीर से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उन्होंने चिढ़ाने के अंदाज में लिखा हुआ है- ‘मेरा वर्क व्यू तुम्हारे वर्क व्यू से बेटर है.’ इस फोटो पर भी जुबिन ने कमेंट किया- ‘सी यू.’ जुबिन के इस कमेंट को भी खूब नोटिस किया गया. ऐसे में निकिता और जुबिन की शादी की खबरें सामने आने लगीं तो सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयां दी जाने लगीं.
खबरें तो ये भी हैं कि हाल ही में निकिता जुबिन के उत्तराखंड वाले घर भी गई थीं और परिवार से मिली थीं. कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता जुबिन के उतराखंड के होमटाउन गईं थी.
अब ऐसे में खबर है कि जुबिन अपनी शादी की प्लानिंग मुंबई में बैठ कर कर रहे हैं, लेकिन वह मुंबई में नहीं बल्की हिल्स में अपनी शादी चाहते हैं. ऐसे में शादी के लिए वेन्यू उन्होंने उत्तराखंड की वादियों में ही डिसाइड करने का सोचा है. फिलहाल जुबिन या निकिता की तरफ से कोई कन्फर्मेशन सामने नहीं आई है, लेकिन फैंस इस खबर से बेहद एक्साइटेड हैं.