उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां टॉफी खाने के बाद 4 बच्चों की मौत हो गई है। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। मृतकों में दो लड़के और दो लड़किया भी शामिल है। परिजनों के मुताबिक किसी अनजान शख्स में उनके घर के दरवाजे पर टॉफी फेंकी, जिसे बच्चों ने खाया और उनकी मौत हो गई. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।


बच्चे की मां ने कहा कि "टॉफी और पैसा मेरे दरवाजे पर फेंका गया था। मेरी बड़ी बेटी ने टॉफी उठाकर सबमें बांटकर खा लिया। इसके पांच मिनट बाद सब तड़पने लगे। सबको जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन बच्चों की मौत हो गई। हम लोगों को नहीं मालूम कि किसने टॉफी फेंकी थी। इस हादसे पर सीएम योगी दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.

गोरखपुर जोन के एडीजी अखिल कुमार ने कहा कि एफआईआर दर्ज़ की जाएगी, घटना के पीछे जो लोग हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी। फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिए हैं और डॉग स्क्वायड को भी लगाया गया है। वादी ने बताया है कि 2 साल पहले उनके परिजनों में ऐसी ही घटना हुई थी।