रूस-यूक्रेन वॉर लाइव अपडेट : रूस और यूक्रेन युद्ध का आज 10वां दिन है. 'फर्जी खबर' फैलाने पर जेल की सजा के प्रावधान वाले कानून पर पुतिन ने हस्ताक्षर किये हैं. इसके तहत अब इस मामले के आरोपी को 15 साल तक की जेल की सजा होगी. युद्ध का हर अपडेट यहां
तब तक हमले नहीं किए जाएंगे
रूस की ओर से यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा की गई है. भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे से सीजफायर किया गया. इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे.
रूस ने किया सीजफायर का ऐलान
टीवी रिपोर्ट के अनुसार रूस ने सीजफायर का ऐलान किया है. यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए यह फैसला लिया है.
कीव के पास कार पर फायरिंग
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बूचा में कार पर फायरिंग की खबर आ रही है. फायरिंग में 17 साल की लड़की समेत 2 की मौत की खबर है. इधर यूक्रेन ने कहा है कि रूस ने 10 दिनों से चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट के कर्मचारियों को बंधक बना रखा है.
कीव के अस्पताल पर बमबारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रूसी सेना ने राजधानी कीव के बाहर इरपिन शहर में सैन्य अस्पताल पर बमबारी रूस की ओर से की गई है. खबरों की मानें तो इरपिन शहर में सुबह से ही रूसी सैनिकों ने जबर्दस्त गोलाबारी की है. बताया जा रहा है कि कीव, खारकीव, ओडेसा के साथ ही सूमी में भी रूसी सेना जोरदार धमाके कर रही है.