आजकल लोग सोशल मीडिया पर एक दूसरे को दिल दे बैठते हैं। जिसकी वजह से कई लोगों को भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है। जहां फेसबुक पर पहले लड़की को प्यार के जाल में फंसाया और होटल बुलाकर दोस्तों संग गैंगरेप किया ।
क्या है पूरा मामला
पुलिस को फोन कर सूचना दी
वारदात के बाद पीड़िता ने पुलिस को फोन कर वारदात की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस होटल पहुंची और दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही पुलिस पीड़िता को भी थाने लेकर आ गई। दो आरोपियों रमजान और परवेज के खिलाफ गैंगरेप और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया ।