हापुड़ पिलखुवा स्थित एक कालेज में अनुशासन का हवाला देते हुए लंबे बाल रखने वाले कुछ बच्चों के बाल कटवा दिए। स्कूल में इस प्रकार दंडित किए जाने से कुछ बच्चों ने नाराजगी भी जताई।

जानकारी के अनुसार मारवाड़ इंटर कालेज में लंबे बाल रखने वाले कुछ छात्र बार-बार चेतावनी के बाद भी नहीं सुन रहे थे। सोमवार को प्रधानाचार्य ने कॉलेज में ऐसे कुछ छात्रों के बाल कटवाकर उन्हे दंडित किया। 

मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में अनुशासन के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है। बताया कि पिछले कई दिनों से छात्रों को छोटे बाल कराने के लिए चेताया जा रहा था।

सोमवार को प्रार्थना ग्रांउड पर इस तरह के 84 छात्रों के बाल को कटवाया गया है। वहीं छात्रों में प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकार दंडित किए जाने से हड़कंप मचा रहा।