LPG Composite Cylinder: अगर आप भी रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको सिर्फ 633.5 रुपये में LPG सिलेंडर मिलेगा. आपको बता दें, गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बल्कि हम बात कर रहे हैं हल्‍के वजन वाले कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) की. आइए आपको बताते हैं इस नए कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर के फायदे.


जानें इस सिलेंडर की खासियत

– कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का वजन करीब 15 किलोग्राम है, जो मौजूदा स्‍टील के घरेलू सिलेंडर से वजन में लगभग आधा होता.
– खाली कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का वजन 5 KG होता है
– 10 किलो गैस भरने के बाद कंपोजिट गैस सिलेंडर का कुल वजन 15 किग्रा हो जाता है.
– कंपोजिट एलपीजी सिलेंडर का उपयोग करने में महिलाओं और बुजुर्गों को काफी सुविधाजनक होता है.
अगर आग लगने जैसी दुर्घटना होती है तो यह पिघल जाएगा लेकिन इसमें ब्लास्ट नहीं होगा.
– कंपोजिट गैस सिलेंडर दो तरह का होगा, एक 10 किलो और दूसर 5 किलो का.
– कंपोजिट एलपीजी गैस सिलेंडर में जंग नहीं लगती है,क्‍योंकि यह जंगरोधी हैं.

28 शहरों में है उपलब्ध

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक 10 किलोग्राम गैस वाला कंपोजिट गैस सिलेंडर मुंबई में 634 रुपये, कोलकाता में 652, चैन्‍नई 645 रुपये में , लखनऊ में 660 रुपये का बिक रहा है. वहीं, इंदौर में ये 653 रुपये का है, जबकि भोपाल में इसका भाव 638 रुपये और गोरखपुर में 677 रुपए है, पटना में इसकी कीमत लगभग 697 रुपये है. अभी ये देश के करीब 28 शहरों में मिल रहा है. उम्‍मीद है कि जल्‍द ही अन्य शहरों में उपलब्ध हो सकेगा.