जी हाँ, देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कम्पनी यानि इंडियन ऑयल कंपनी (Indian Oil Company) अपने उपभोक्ताओं की सुविधाओं एवं उनके बजट को ध्यान में रखते हुए एक ख़ास तरह का सिलेंडर पेश करने जा रही है, जो दामों में कम होने के साथ – साथ वजन में भी हल्का है.
दरअसल, इंडियन ऑयल ने कम्पोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) के नाम से एक खास तरह का गैस सिलेंडर पेश किया है. तो आइये इसकी कीमत और ख़ास विशेषताओं के बारे में जानते हैं.
कंपोजिट गैस सिलेंडर की क्या है खासियत (What Is The Specialty Of Composite Gas Cylinder)
कंपोजिट गैस सिलेंडर की खासियत की बात करें, तो यह सिलेंडर वजन में मात्र 10 किलो का है.
कंपोजिट गैस सिलेंडर को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर रख सकते हैं.
कम्पोजिट गैस सिलेंडर देखने में पारदर्शी यानि ट्रांसपेरेंट होता है.
आम गैस सिलेंडर के अनुसार यह 50 फीसदी वजन में हल्का होता है.
कम्पोजिट गैस सिलेंडर फटने का डर नहीं रहता है.
कम्पोजिट गैस सिलेंडर पारदर्शी होने की वजह से गैस लिक्विड की मात्रा को आसानी से देखा जा सकता है.
इसे पढ़ें- LPG Gas Cylinder Price: सितंबर में महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, आम आदमी को लगा तगड़ा झटका
कंपोजिट गैस सिलेंडर की क्या है कीमत (What Is The Cost Of Composite Gas Cylinder)
अगर इसकी कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत बाज़ार में 634 रुपए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 मार्च से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है.
सरकारी कंपनियों की तरफ से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 105 रुपए की बढ़ोत्तरी की गयी है. देश के अलग – अलग राज्यों में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत भिन्न – भिन्न हैं. अगर दिल्ली राज्य की बात करें, तो इसकी कीमत 2012 रुपए है. वहीँ मुंबई में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1963 रुपए है एवं कोलकाता में 2095 रुपए कीमत है.