पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता को दूध के लिए अब और पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी ने प्रति लीटर दो रुपये का इजाफा किया है। बढ़े हुए दाम छह मार्च से लागू होंगे।
कंपनी ने शनिवार को इसका ऐलान करते हुए कहा-“बढ़ती खरीद कीमतों, ईंधन की लागत और पैकेजिंग सामग्री की लागत के मद्देनजर, मदर डेयरी 6 मार्च, 2022 से दिल्ली एनसीआर में अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर है।”