उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर से एक टीचर की बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां थाना महोली के पिपरझाला प्राइमरी स्‍कूल में पढ़ने वाले 5वीं के एक छात्र को बेंत से पीटा गया. बच्‍चे की पीठ पर बेंत के निशान पड़ गए हैं और उसमें खून आ गया है.



घरवालों का आरोप है कि टीचर ने सभी बच्चों को सवाल हल करने को दिए थे. यह बच्‍चा नहीं कर पाया तो टीचर से पूछने पहुंचा. वह उस समय फोन पर बात कर रहे थे. बच्‍चे के टोकने के बाद टीचर आगबबूला हो गए और बेंत उठाकर बच्‍चे पर टूट पड़ा. बुरी तरह बेंत ही बेंत बरसाने के बाद टीचर ने बच्‍चे को स्‍कूल से भगा दिया.

टीचर का कहना है कि वह “काम देकर दूसरी क्‍लास में चले गए थे. इस दौरान अचानक से शोर हुआ तो वह उस कक्षा में गए. वहां दो बच्‍चे आपस में लड़ रहे थे. हमने एक-दो उसको लगा दिए. अगले दिन जब हम वापस आए तो गार्जियन आए और उन्‍होंने पीठ दिखाई जिसपर निशान बने हुए थे. हमने खेद जताया और कहा कि भविष्‍य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी.”

पीड़‍ित छात्र और उसके परिजनों ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के हिसाब से एक्‍शन लिया जाएगा.