भूली डी ब्लॉक सेक्टर 11 आवास संख्या 18 नंदलाल चौहान एसआईएस में गार्ड का काम करता था। बुधवार की अहले सुबह बायपास रोड किनारे एक अर्धनिर्मित भवन के पीछे नंदलाल चौहान का विकृत अवस्था मे शव पाया गया। शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया।


नंदलाल चौहान के सर में गंंभीर चोट लगी थी और पहचान मिटाने के नियत से सर पर पत्थर से वार किया हुआ था। नंदलाल चौहान शादीशुदा था पत्नी देवंती देवी ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे घर से काम के लिए मेंमको मोड़ स्थित ओम टाइल्स के लिए निकला था। काम के बाद नंदलाल चौहान वापस घर नही लौटा। देर रात तक इंतजार के बाद परिजन नंदलाल को लेकर चिंतित हो गए। बुधवार सुबह नंदलाल चौहान के शव मिलने का पता चला। 

सीमा क्षेत्र में पड़ा रहा शव

नंदलाल चौहान के शव मिलने की सूचना पाकर पहले भुली पुलिस मौके पर पहुंची। भूली पुलिस शव मिलने के क्षेत्र को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का मामला बताया और बरवाअड्डा थाना को सूचना दी। जिसके बाद बरवाअड्डा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व उक्त क्षेत्र को बरवाअड्डा से बाहर का बताया। भुली ओ पी और बरवाअड्डा थाना के बीच सीमा विवाद को लेकर कुछ देर किचकिच चलता रहा। जिसके बाद बरवाअड्डा पुलिस के आग्रह पर भुली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा।

500 रुपये के ल‍िए कर दी गई पत‍ि की हत्‍या

देवंती दे
वी ने बताया कि कबूतरी देवी से 500 रुपया को लेकर विवाद हुआ था और कबूतरी देवी का बेटा देख लेने का धमकी दिया था। देवंती देवी ने शक जताया कि हत्या कबूतरी देवी का बेटा ने ही किया है। देवनती देवी ने कहा कि दूध का पैसा देना था,जिसको लेकर विवाद हुआ।

घटना को लेकर ओपी प्रभारी ने बताया

भूली ओ पी प्रभारी संदीप बघवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आपसी विवाद में हत्या का मामला लगता है। सर में गंभीर चोट कर निशान है। जिससे अधिक रक्तस्राव होन से मौत हुई है। मृतक का सायकिल शव मिलने के स्थल से थोड़ी दूरी पर पाया गया है। घटना स्थल के आसपास खून का धब्बा पाया गया है जिससे लगता है कि हत्या से पूर्व झड़प हुआ हो या हत्या कर शव को दूसरी जगह डंप किया गया हो। सायकिल कर पास टूटी हुई शराब की बोतल पाई गई है। सिगरेट का पैकेट बजी पाया गया है। घटना को लेकर सभी बिन्दुओ पर जांच कर रही है। मृतक के परिजन के लिखित आवेदन का इंतजार है जिसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।