बस कुछ घंटो की बात और है फैसला हो जाएगा कि भाजपा और सपा के बीच बिछी चुनावी चौपड़ में किसका डंका बजेगा. एग्जिट पोल के इतर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे क्या रहते हैं? इसपर सिर्फ यूपी की ही नहीं पूरे देश की नजर है. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में से वो कौन होगा जो सत्ता की चाशनी में डूबी मलाई खाएगा इसपर जहां एक तरफ यूपी की राजनीति को समझने वाले पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स और सट्टा बाजार के अपने मत हैं तो वहीं गांव - शहरों में बैठा आम आदमी भी यूपी चुनावों के नतीजों पर अपनी समझ के लिहाज से कयास लगा रहा है. ये कयास कितने और किस हद तक मजेदार हैं अगर इसे समझना हो तो यूपी के बदायूं का रुख कर सकते हैं और शेर अली शाह और विजय सिंह का रुख कर सकते हैं.
यूपी में नतीजे क्या होंगे? फिक्रमंद दोनों हैं और ये उत्तर प्रदेश और उसके चुनाव नतीजों के प्रति फ़िक्र ही है कि एक बेहद दिलचस्प शर्त दोनों के बीच लगी है जिसने पूरे इंटरनेट को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. कुछ लोग जहां विजय सिंह के साथ हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी बड़ी संख्या है जो शेर अली शाह के हौसलों को सलाम कर रहे हैं.
Exit Polls के चौंकाने वाले आंकड़ों के मद्देनजर जारी बहस अभी थमी भी नहीं थी कि ऐसे में जो यूपी के बदायूं में हुआ है वो आश्चर्य में डालने वाला है. परिणाम अखिलेश के पक्ष में होंगे या योगी आदित्यनाथ को फायदा पहुंचाएंगे इसे लेकर चार बीघे जमीन की जोत दांव पर लग गई है. बदायूं के विजय सिंह जहां भाजपा के समर्थन में हैं तो वहीं सपा का झंडा शेर अली शाह नाम के शख्स ने बुलंद किया हुआ ह