देश में किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने और उन्हें सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Scheme) की शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत किसानों को सरकार से आर्थिक रूप से मदद तो मिलेगी, साथ ही उनकी आय भी दोगुनी होगी. अगर आप एक किसान है और अपनी आय को दोगुना करना चाहते हैं.

तो यह लेख आपके लिए बेहद मददगार साबित होगा. तो आइए इस लेख में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में करीब से जानते है.

इस लेख में हम जानेंगे.

  1. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
  2. इस योजना का मुख्य उद्देश्य
  3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज
  4. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ
  5. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्राप्त राशि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? (What is Pashu Kisan Credit Card Scheme?)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना एक तरह से पशुओं को बढ़ावा देने की योजना है. जिसमें लोगों को पशुओं का बिजनेस व उन्हें पालने के लिए धन राशि दी जाएगी. इस योजना में पशुपालकों को गाय पर 40,783 रुपए तक का ऋण और वहीं भैंस पर 60,249 रुपए तक की सहायता की जाएगी.

आपको बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को हरियाणा के पशुपालकों व किसानों के लिए लागू की गई है. इस योजना को हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल के द्वारा लागू किया गया था. इस योजना के अंतर्गत कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि साल 2022 में किसानों की आय को गुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत इस योजना को बनाया गया है.

इस योजना का मुख्य उद्देश्य (Main objective of this scheme)

  • लोगों को खेती के साथ-साथ पशुओं की ओर आकर्षित करना.
  • राज्य में किसान पशुपालकों की आय में वृद्धि करना.
  • राज्य में पशु व्यवसाय को बढ़ावा देना.
  • पशुओं की मृत्यु दर कम करना.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए दस्तावेज (Documents for Pashu Kisan Credit Card Scheme)

  • राज्य का स्थाई निवासी.
  • पशुओं का स्वास्थ प्रमाण पत्र.
  • आवेदक का आधार कार्ड और पैन कार्ड.
  • मोबाइल नंबर.
  • पासपोर्ट साइज फोटो.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Benefits of Pashu Kisan Credit Card Scheme)

  • इस योजना से पशुपालकों को बिना किसी परेशानी के बैंक से लोन प्राप्त कर सकते है. वो भी बिना कुछ गिरवी रखे.
  • इस योजना के माध्यम से पशुपालक लगभग 60लाख रुपए तक की धनराशि बिना गारंटी के लोन मुहैया कराया जाता है.
  • बैंक से पशुपालकों को 7प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है. इसके अलावा ऋण चुकाने के बाद 3 प्रतिशत ब्याज हो जाएगा.
  • अगर पशुपालक 3लाख से अधिक की धनराशि लेता है, तो बैंक इस योजना के अंतर्गत 12 प्रतिशत ब्याज की दर से लोन दिया जाएगा.
  • ध्यान रखें कि अगर अभिव्यक्ति एक साल के अंदर अपनी ब्याज राशि का भुगतान नहीं करता है, तो उसे अगली राशि नहीं दी जाएगी.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में प्राप्त राशि (Amount received in Pashu Kisan Credit Card Scheme)

सरकार के द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना में पशुपालक किसान के लिए अलग-अलग पशुओं के लिए अलग-अलग राशि तय की गई है. जो कुछ इस प्रकार हैं.

  • गाय पालन के लिए- 40,783 रुपये तक
  • भैंस पालन के लिए- 60,249 रुपये तक
  • भेड़ और बकरी पालन के लिए- 4,063 रुपये तक
  • मुर्गी पालन के लिए- 720रुपये तक

यह धन राशि पशुपालकों को 6 बराबर किस्तों में दी जाएगी. इसके अलावा 1 वर्ष के समय अंतराल में लगभग 4 फीसदी तक ब्याज के साथ बैंक को लौटानी होगी.

 आपको बता दें कि पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी ऑफलाइन ही है. राज्य में लगभग अब तक इस योजना का में अब तक 53 हजार पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जा चुके हैं. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं. तो आपको अपने नजदीकी बैंक में जाकर अप्लाई करना होगा.