रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (RUSSIA-UKRAINE WAR) का असर कमोडिटी मार्केट पर साफ तौर पर देखा जा रहा है. दुनियाभर के कमोडिटी बाजारों में सोने में सेफ-हेवन खरीदारी आते हुए देखी जा रही है. जिसका असर एमसीएक्स (MCX) सोने पर देखा जा रहा है. सोने के भावों (SONE KE BHAV) में लगातार तेजी का रुख बरकरार है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेज पर सोना अप्रैल वायदा 0.47 फीसदी यानी 242 रुपये की तेजी के साथ 52,012 रुपये पर कारोबार करता हुआ नजर आया है. वहीं, चांदी मई वायदा में 0.44 फीसदी यानी 298 रुपये की तेजी दर्ज की गई है और चांदी मई वायदा 68,202 रुपये पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया है.


बुधवार को सोना अप्रैल वायदा 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी मई वायदा 67,904 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव:

रॉयटर्स के अनुसार, मई 2021 के बाद से अपने सबसे अच्छे साप्ताहिक लाभ को देखते हुए, शुक्रवार को सोना चढ़ा, क्योंकि रूस ने यूक्रेन में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हमला करने के बाद निवेशकों को सुरक्षित-संपत्ति के लिए खरीदारी देखी गई. 

नवीनतम धातु रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1,946.41 डॉलर प्रति औंस हो गया, जो लगभग 3 प्रतिशत साप्ताहिक लाभ के लिए निर्धारित है. इस बीच, अमेरिकी सोना वायदा भी 0.6 प्रतिशत बढ़कर 1,948.60 डॉलर पर पहुंच गया.

इसके अलावा, अन्य धातुओं में हाजिर चांदी 0.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 25.25 डॉलर प्रति औंस हो गई.

जानें- देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें

देश के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी की कीमतें निम्न प्रकार बोली जा रही हैं-

नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने के रेट 47,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के भाव 68,000 रुपये प्रति किलो पर बोली जा रही हैं. मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 47,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 68,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 47,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 68,000 रुपये प्रति किलो पर हैं. चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 48,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 72,800 रुपये प्रति किलो पर हैं.